उत्तर प्रदेश में मॉनसून की बारिश ने कहर बरपा रखा है। पिछले 24 घंटों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से राज्यभर में 14 लोगों की मौत हो गई हैचित्रकूट जिले में सबसे अधिक 141.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि राज्य के 54 जिलों में औसतन 13.4 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 21 प्रतिशत अधिक है ।
47 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 47 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है । प्रभावित जिलों में लखनऊ, चित्रकूट, अयोध्या, प्रयागराज, जौनपुर, कानपुर, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर सहित मध्य और पूर्वांचल के जिले शामिल हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने, खुले में न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है, साथ ही कुछ जिलों में स्कूल बंद रखने और आपदा राहत टीमों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।