जालंधर के कमल विहार इलाके में शनिवार रात एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मनीष कुमार (केबल ऑपरेटर) के रूप में हुई है, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, मनीष रेलवे लाइन के पास बैठा था, तभी कुछ युवक वहां से गुजरे और उसे गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। रामा मंडी थाना प्रभारी मनजिंदर सिंह बस्सी ने बताया कि यह घटना रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आती है, इसलिए आगे की कार्रवाई रेलवे पुलिस करेगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।