जालंधर में आज शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली कट लगेगा, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग की तरफ से अलग-अलग सब-स्टेशनों के अन्तर्गत रिपेयर कार्य के कारण आज दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
प्रभावित इलाके
- सर्जिकल काम्पलैक्स सब-स्टेशन से जुड़े इलाके: कपूरथला रोड, वरियाना इंडस्ट्रियल काम्पलैक्स, जालंधर कुंज व आसपास के इलाके (सुबह 10 से शाम 4 बजे तक)
- 66 के.वी. टांडा रोड व 132 के.वी. काहनपुर सब-स्टेशन से जुड़े इलाके: हरगोबिंद नगर, युनिक, कोटला रोड, ट्रिब्यून कॉलोनी, मुबारकपुर शेखे, गौशाला रोड, डी.आर.पी, ट्रांसपोर्ट नगर, भारत नगर, टैलबरोज, धौगड़ी रोड, इंडस्ट्री एरिया व आसपास के इलाके (सुबह 10 से शाम 4 बजे तक)
- 66 केवी फोकल प्वाइंट नं. 1-2 सब-स्टेशन से जुड़े इलाके: फोकल प्वाइंट, इंडस्ट्रियल एरिया, स्वर्ण पार्क, केनाल रोड, रंधावा मसांदा व आसपास के क्षेत्र (सुबह 9 से शाम 5 बजे तक)
- 66 के.वी. कोट सदीक सब-स्टेशन से जुड़े इलाके: पिंड धालीवाल, गाखल, पिंड चोगावां, पिंड सेहजंगी, कोट सदीक, कला संघा रोड, कांशी नगर, ग्रीन एवेन्यू व आसपास के इलाके (सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक)
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान अपने आवश्यक काम पहले से ही निपटा लें।