ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में लगातार पुलिस अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। इसी के चलते आज फिर से आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलें किए गए। जारी सूची में 6 आईएएस अधिकारी और एक पीसीएस अधिकारी शामिल है।
टैक्स विभाग तक बदली जिम्मेदारियां
इस दौरान राजीव पराशर को पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही गिरीश दिलान को स्कूल शिक्षा महानिदेशक, विनय बुबलानी को पटियाला डिवीजन, पटियाला का कमिश्नर नियुक्त किया गया है, जतिंदर जोरावाल को पटियाला का एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
देखें लिस्ट
