खबरिस्तान नेटवर्क: भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के द्वारा लगाए गए उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें उसने कहा था कि भारत ने अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमला किया है। इस दावे को दोनों देशों ने झूठा, बेबुनियाद और भ्रामक बता दिया है।
इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खावरिजमी ने हुर्रियत रेडियो से बात करते हुए यह कहा है कि हम पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से खारिज करते हैं कि भारत ने अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमला किया है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। खावरिजमी ने यह साफ किया है कि अफगानिस्तान की ओर से ऐसी कोई भी गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है और यह दावा क्षेत्रीय स्थिरता को भंग करने की एक साजिश प्रतीत होती है। भारत सरकार ने इस दावे को निराधार बताया है उन्होंने कहा है कि यह पाकिस्तान की एक और कोशिश है जिससे वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाना चाहता है।
पाकिस्तान ने किया था यह दावा
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने अफगानिस्तान में मिसाइल हमला किया है जिनका मकसद पूरे इलाके को अस्थिर करना है। पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अफगानिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल के सबूत होने का दावा भी किया है। पाकिस्तान के बड़े राजनेताओं, एजेंसियों और मंत्रियों ने भी इस अफवाह को आगे बढ़ाया है। पाकिस्तान के इस दावे के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि अफगान लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके असली दुश्मन कौन हैं। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से झूठा और हास्यास्पद बताया है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अफवाहों का सहारा ले रहा है।