शेफाली जरीवाला के निधन के एक हफ्ते बाद उनके पति पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। पराग ने शेफाली को अपनी "परी" बताया और लिखा कि वह जितनी दिखती थीं उससे कहीं ज्यादा थीं - एक आग जो शालीनता में लिपटी थी। उन्होंने शेफाली की खूबसूरती, बुद्धिमता, मेहनत और निस्वार्थ प्यार की तारीफ की और बताया कि वह सबकी मां जैसी थीं।
पराग ने लोगों से अपील की है कि शेफाली को उनकी रोशनी और खुशी से याद किया जाए, न कि गम और अफवाहों से। उन्होंने शेफाली की याद में एक दुआ के साथ पोस्ट शुरू किया है - "यह जगह सिर्फ प्यार से भरी हो... ऐसी आत्मा जो कभी नहीं भुलाई जाएगी।गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया था।
कांटा लगा' गाने से हुईं मशहूर
शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में आए गाने 'कांटा लगा' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इस रीमिक्स गाने को लोग आज भी सुनते हैं। इस गाने की लोकप्रियता के बाद उन्हें लोग कांटा लगा गर्ल के नाम से जानने लगे थे। हालांकि उस समय इस गाने को लेकर कुछ विवाद भी हुए थे, लेकिन शेफाली को और पहचान मिली। इसके बाद शेफाली साल 2004 में अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी नजर आ चुकी हैं।
2004 में हरमीत सिंह से की थी पहली शादी
बता दें कि शेफाली जरीवाला ने 2004 में मीत ब्रदर्स के संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी। 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद 2015 में एक्टर पराग त्यागी से शादी कर ली थी।