ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में ग्रुप डी की भर्ती में उम्र की सीमा बढ़ा दी है। अब 37 साल तक के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। पहले सिर्फ 35 साल तक के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है।
वहीं, घटिया बीज की मार्केटिंग करने वालों को भी सख्त सजा और जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए बीज एक्ट में संशोधन किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग से पशु पालन विभाग में ट्रांसफर किए गए स्टाफ का कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया है। वहीं अब वैट में सेवाएं देने वाले अधिकारियों को पंजाब सरकार के नियमों के मुताबिक सैलरी दी जाएगी।