जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा जारी है, लेकिन बुधवार को यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर भूस्खलन की घटना में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान राजस्थान की 55 साल की सोना बाई के रूप में हुई है।
आज के लिए यात्रा स्थगित
सूत्रों के अनुसार, बुधवार को बालटाल मार्ग पर रेलपथरी के पास ज़ेड मोड़ पर यात्रा मार्ग पर पहाड़ से अचानक बारिश का पानी गिरने से भूस्खलन हुआ।जिसके कारण अमरनाथ यात्रा को पहलगाम और बालटाल दोनों बेस कैंप से आज 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
तीन जुलाई से शुरू हुई यात्रा
फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू हुई थी और नौ अगस्त को रक्षा बंधन के साथ समाप्त होगी। अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।