खबरिस्तान नेटवर्क: पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे ड्रोन हमलों के बाद पंजाब मे के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया। वहीं इसी बीच अब श्री मुक्तसर साहिब प्रशासन ने नए आदेश जारी किए हैं। आदेश जारी कर कहा है कि शहर में शाम साढ़े सात बजे के बाद दुकानों समेत सभी व्यवसाय बंद रखना अनिवार्य कर दिया गया है। ये आदेश 10 जून तक प्रभावी रहेंगे। हालांकि, परिस्थितियों के आधार पर किसी आदेश को वापस भी लिया जा सकता है।
Emergency सुविधाओं को छूट
हालांकि इस दौरान चिकित्सा एवं आपातकालीन सुविधाओं को छूट दी जाएगी। ये आदेश 10 जून तक प्रभावी रहेंगे।
