ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में 9 सितंबर से सभी स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से खुल रहे हैं, लेकिन डिप्टी कमिश्नर पटियाला डॉ. प्रीति यादव की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार बाढ़ के कारण पटियाला के 43 स्कूल 10 सितंबर तक बंद रहेंगे, जबकि 6 स्कूलों को सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए बंद किया गया है। इसके अलावा बाकी प्राइवेट और सरकारी स्कूल सरकार के आदेशानुसार ही खुलेंगे।

सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूल भवन और क्लास को पूरी तरह सुरक्षित रखें, ताकि स्टूडेंट्स और टीचर्स की सुरक्षा बनी रहे। इसके अलावा 8 सितंबर को सभी सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स के लिए बंद रहेंगे। इस दिन टीचर्स स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और एसएमसी, पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम के सहयोग से सफाई का काम किया जाएगा।