ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी घाटी में 2 से ज्यादा आतंकी छिपे हुए हैं। जिनकी तलाश पुलिस और सेना की तरफ से की जा रही है।
सुबह-सुबह हुई मुठभेड़
बताया जा रहा है कि सेना को इलाके में लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन गुड्डर चलाया और जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया।
जंगल में छिपे आतंकी, मुठभेड़ जारी
जंगलों में छिपे आतंकियों को ढंढने के लिए सेना वहां पर पहुंची। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद सेना भी आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब दे रही है।