खबरिस्तान नेटवर्क- राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) अमृतसर की जोनल यूनिट ने विदेशी मुद्रा तस्करी के एक और बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस से दुबई से आए एक यात्री को रोका और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 41,400 अमेरिकी डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 35.40 लाख रुपये) की विदेशी मुद्रा बरामद की।
एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई
DRI से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्री अपने सामान में छिपाकर तस्करी के इरादे से विदेशी मुद्रा भारत लाया था। संदेह के आधार पर जब अधिकारियों ने उसके सामान की तलाशी ली तो उन्हें विशेष रूप से छिपाए गए अमेरिकी डॉलर मिले। DRI ने बताया कि जब्त विदेशी मुद्रा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से निर्धारित वैध सीमा से अधिक है। इस कारण इसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त किया गया है।
एक महीने में दूसरा मामला आया सामने
इसके साथ ही जांच में पता चला है कि आरोपी आर्थिक लाभ के लिए तस्करी कर रहा था। गौरतलब है कि एक महीने के अंदर विदेशी मुद्रा तस्करी का यह दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले 3 मई को डीआरआई ने 2.66 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ एक अन्य यात्री को पकड़ा था। दोनों मामलों से साफ है कि तस्कर गिरोह संगठित तरीके से दुबई जैसे विदेशी देशों से विदेशी मुद्रा भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं।