ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में देर रात कांग्रेसी काउंसर शैरी चड्ढा के घर पर कुछ नौजवानों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने घर के बाहर बोतलें और ईटें भी मारीं। पर जैसे ही वहां पर कुछ लोग आए तो हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
नीचे आ तुझे गोलियां मारनी है
घटना के बारे में काउंसर शैरी चड्ढा ने बताया कि कुछ नौजवान उन्हें गंदी-गंदी गालियां और धमकियां दे रहे थे। कह रहे थे हमने तुझे गोलियां मारनी हैं, नीचे आ। हमलावरों में एक रस्ते मोहल्ले का है, जिस पर नशे के 3 केस दर्ज हैं। जब मैं बाहर समझाने के लिए आया तो उसके साथियों ने बोतलें मारनी शुरू कर दीं।
हमलावरों के पास देसी कट्टा भी था
उन्होंने आगे बताया कि कुल मिलाकर 5 हमलावर थे, जिनमें से एक के पास दात थी और बाकियों ने बोतलें पकड़ी हुई थीं। एक शायद उनके पास देसी कट्टा भी था। लोगों का आता था देख, वह सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस को घटना की शिकायत दे दी गई है।
मामले की जांच की जाएगी
वहीं पुलिस ने बताया कि इनका कोई आपस में लड़ाई-झगड़ा था, जिसके बाद हमें कॉल की गई। मौके पर आए तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। वहीं शिकायत दर्ज कर ली गई है। बयान के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।