गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान की खिड़की का फ्रेम बीच हवा में टूट गया। खिड़की टूटने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि खिड़की के टूटने से यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित नहीं हुई। एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि पुणे एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद फ्रेम की मरम्मत की गई। घटना के बारे में स्पाइसजेट ने कहा कि पूरी उड़ान के दौरान केबिन का दबाव सामान्य रहा और इससे यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित नहीं हुई।
यात्रियों की नाराजगी खुलकर सामने आई
स्पाइसजेट की SG-1080 फ्लाइट जब गोवा से पुणे की ओर उड़ान भर रही थी, तभी आधे घंटे के भीतर अचानक खिड़की का फ्रेम उखड़ गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद यात्रियों की नाराजगी खुलकर सामने आई है। कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब फ्लाइट हवा में थी, उस वक्त ऐसी गंभीर तकनीकी चूक कैसे हो सकती है? एक यूजर ने लिखा. अगर खिड़की का फ्रेम उड़ान में खुल सकता है, तो कल को और क्या हो सकता है?
स्पाइसजेट ने जारी किया बयान
स्पाइसजेट ने इस घटना की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, “Q400 विमान की एक फ्लाइट के दौरान एक कॉस्मेटिक इंटीरियर विंडो फ्रेम ढीला हो गया था और फ्लाइट के लैंड होने पर उसे मरम्मत कर दिया गया। यह फ्रेम केवल सजावटी है।