पंजाब के अमृतसर में पुलिस और नशा तस्कर के बीच एनकाउंटर हुआ। इस दौरान फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया। आरोपी पहले से कई मामलों में वांटेड है। अमृतसर के गेट हकीमां इलाके में पुलिस और नशा तस्कर के बीच एनकाउंटर हुआ। इस दौरान पुलिस ने पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तस्कर को घायल हालत में दबोच लिया।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया गेट हकीमां के पास सुरक्षा के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार एक नशा तस्कर मौके पर पहुंचा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हुआ और पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि घायल तस्कर की पहचान बिक्रमजीत सिंह निवासी भकना के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।