पंजाब के वरिष्ठ अधिकारी और ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है। जिसके कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। निरंजन सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि उनकी सिर्फ एक ही फेसबुक आईडी है।
अकाउंट को ब्लॉक और रिपोर्ट करें
इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी अन्य आईडी से आई रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें, क्योंकि वह फर्जी है। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे अकाउंट को ब्लॉक और रिपोर्ट करें। साथ ही कहा कि फर्जी अकाउंट बनाने वाला उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
6 हजार करोड़ ड्रग केस की जांच से सुर्खियों में आए
निरंजन सिंह जालंधर के रहने वाले हैं और 6 हजार करोड़ रुपए के सिंथेटिक ड्रग केस की जांच के दौरान सुर्खियों में आए थे। ईडी में डिप्टी डायरेक्टर रहते हुए उन्होंने इस मामले में अकाली-भाजपा सरकार के समय वरिष्ठ अकाली नेता और तत्कालीन मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया समेत कई बड़े नेताओं से पूछताछ की थी। इस केस में उन्होंने लगभग 400 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की थी।