ख़बरिस्तान नेटवर्क : बुधवार सुबह-सुबह सवारियों से भरी बस पलटने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 27से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी बताएं जा रहे हैं। जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा अफगानिस्तान के काबुल में हुआ है।
ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
सरकारी अधिकारी के मुताबिक बस सवारियों को कंधार से काबुल लेकर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण सुबह-सुबह करीब 4 बजे बस पलट गई। जिसमें 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां 5 की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
हर साल हजारों लोगों की हदसे में मौत
यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में हजारों लोग सड़क एक्सीडेंट में मारे जाते हैं। यह समस्या काफी गंभीर होती जा रही है क्योंकि हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अफगान लोगों की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़ा कर रही है। इन हादसों की मुख्य वजहों में गाड़ियों की खराब हालत, ड्राइवर की लापरवाही, खराब सड़कें शामिल हैं।