ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा ने भारतीय स्टूडेंट्स के स्टडी वीज़ा में भारी कटौती की है। कनाडा के नागरिकता एवं इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जून 2025 तक भारतीय स्टूडेंट्स को सिर्फ 17,885 स्टडी वीज़ा जारी किए गए। जबकि 2024 में इसी समय के दौरान 55,660 वीज़ा जारी किए गए थे। इसमें 66 फीसदी की कमी देखने को मिली है।
आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से जून 2025 तक भारतीय स्टूडेंट्स को जारी किए गए कुल स्टडी परमिट की संख्या 99,950 से घटकर 47,695 हो गई। वहीं कनाडा की तरफ से कुल स्टडी परमिट की संख्या 2,45,055 से घटकर 1,49,860 हो गई। जिसमें लगभग एक लाख की कमी देखने को मिली।
कनाडा सरकार की नई पॉलिसी ने 2025 तक स्टडी परमिट की अधिकतम सीमा 4,37,000 निर्धारित की है, जो 2024 के लक्ष्य 4,85,000 से कम है, जो 2026 तक लागू रहेगी। जनवरी 2024 से नए नियमों के तहत इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को अधिक वित्तीय संसाधनों का प्रमाण देना होगा, जिससे आवेदन करना अधिक कठिन हो जाएगा। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेंड आने वाले महीनों में भी जारी रह सकता है, जिससे कनाडा में भारतीय स्टूडेंट्स के नामांकन पर और अधिक असर पड़ सकता है।