ख़बरिस्तान नेटवर्क : पठानकोट से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। माधोपुर हैडवर्कस का फ्लड गेट टूट चुका है। जिस कारण डैम का पानी सीधा रावी नदीं में जा रहा है और वह उफान पर है। जिस कारण अब खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है।
लगातार बिगड़ रहे हैं हालात
लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब के हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का के 150 से अधिक गांव डूब गए हैं। किसानों की हजारों एकड़ की फसल खराब हो चुकी है। तो वहीं कई लोगों के घर तबाह हो चुके हैं।
ब्यास, सतलुज और रावी उफान पर
पंजाब में बहने वाली सभी नदियां इस समय उफान पर हैं। ब्यास, सतलुज और रावी तीनों नदियों ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है। पौंग डैम की तरफ से पानी छोड़े जाने के कारण हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। बाढ़ का पानी पंजाब के गांवों को अपनी चपेट में ले रहा है।
सीएम मान पहुंचे दौरा करने
सीएम मान गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान सीएम मान ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार लोगों के जान-माल की सुरक्षा के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं।