लोग अक्सर रास्ते ढूंढने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। पर कई बार गूगल मैप की वजह से लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। वही अब ताजा मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आया है। जहा गूगल मैप पर भरोसा करके एक वैन बनास नदी पार कर रही थी , हालांकि इस दौरान वह टूटी पुलिया में बह गई। इस हादसे में 4 साल के बच्ची और 2 महिलाओं की मौत हो गई।
वैन में एक ही परिवार के 9 लोग थे। नदी के बहाव के कारण वैन 300 मीटर तक बह गई। हादसा कपासन में राशमी थाना क्षेत्र के सोमी-उपेरड़ा पुलिया पर रात 1 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार परिवार के 5 लोगों ने वैन पर चढ़कर जान बचाई।
Google Map ने फिर दिया धोखा
जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ जिले के भोपालसागर थाना क्षेत्र के कानाखेड़ा गांव का एक परिवार मंगलवार को भीलवाड़ा में सवाईभोज के दर्शन करने गया था। वापस लौटते समय, रास्ता भटकने पर उन्होंने गूगल मैप की मदद ली। गूगल मैप ने उन्हें बनास नदी पर सोमी-उपरेडा पुलिया की ओर मोड़ दिया, जो पिछले तीन साल से बंद पड़ी थी और जिसके ऊपर से पानी का तेज बहाव गुजर रहा था। रात के अंधेरे और तेज पानी के कारण ड्राइवर को रास्ता साफ दिखाई नहीं दिया और उसने वैन को पुलिया पर उतार दिया। वैन एक गड्ढे में फंस गई और बनास नदी के तेज बहाव में बह ग