खबरिस्तान नेटवर्क: फरीदाबाद में श्रद्धालुओं से भरी बस एक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 8 से 9 श्रद्धालु घायल हो गए है। बता दें कि बस जालंधर से मथुरा वृंदावन दर्शन करने जा रही थी। जहां रास्ते में खड़ी ट्रक से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि बस जालंधर से केजीपी होते हुए पलवल के रास्ते मथुरा जा रही थी।
बस में थे 25 से 30 लोग
जानकारी के अनुसार बस में 25 से 30 लोग सवार थे। सभी वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। बस छांयसा टोल प्लाजा के पास से गुजर रही थी, तभी बस रास्ते में आगे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर से बस में बैठे लोग डर गए। कई लोग गंभीर घायल हुए है वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटे आई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोटें आई हैं और अन्य घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल है। इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा कार्य में जुट गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिल कर घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया। वहीं कुछ लोग गंभीर घायल हुए है उन्हें बल्लभगढ़ के अस्पताल में रेफ़र किया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी। जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने घायलों को बाहर निकाला और सड़क से बस को भी हटवाया। उन्होंने आगे बताया कि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाकों के CCTV खंगाल रही है।