ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत पर आज से 50 फीसदी टैरिफ लग रहा है। यह टैरिफ भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर लगेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस टैरिफ के कारण पर भारत का लगभग 5.4 लाख करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट का काम प्रभावित होगा। क्योंकि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले कपड़े, ज्यूलरी, फर्नीचर और सी-फूड जैसे भारतीय प्रोडक्टस महंगे हो जाएंगे। जिस कारण इनकी मांग में 70 फीसदी तक कमी आ सकती है।
चीन, वियतनाम जैसे देश उठाएंगे फायदा
भारत पर लगे टैरिफ का फायदा चीन, वियतनाम, मैक्सिको जैसे देश फायदा उठाएंगे, क्योंकि अमेरिका ने इन पर भारत के मुकाबले कम टैरिफ लगाया। इस कारण भारतीय प्रोडक्ट्स की अमेरिका बाजार में कम खरीददारी होगी। इससे भारतीयों कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ेगा।
टैरिफ से पहले 19 बिलियन के सामान अमेरिका भेजे
भारत ने साल 2024 में 19.16 बिलियन डॉलर रुपए के इंजीनियरिंग सामान अमेरिका भेजे। जिसमें स्टील इसमें स्टील प्रोडक्ट्स, मशीनरी, ऑटोमोटिव पार्ट्स, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, और अन्य औद्योगिक उपकरण शामिल हैं। अमेरिका कारों, छोटे ट्रकों और उनके पार्ट्स पर 25 फीसदी चार्ज लगा रहा था, जबकि कॉमर्शियल गाड़ियों के पार्ट्स पर यह चार्ज 10 फीसदी था।
टैरिफ के बाद पड़ेगा यह असर
अमेरिका भारतीय ऑटो पार्ट्स के लिए सबसे बड़ा बाजार है। FY25 में ऑटो पार्ट्स के कुल निर्यात का लगभग 32% हिस्सा अमेरिका को गया। टैरिफ बढ़ोतरी से 7 बिलियन डॉलर (लगभग ₹61,000 करोड़) के सालाना ऑटो पार्ट्स निर्यात में से ₹30,000 करोड़ का निर्यात प्रभावित हो सकता है। वहीं इंजीनियरिंग गुड्स छोटे और मध्यम उद्यम सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे जो इंजीनियरिंग गुड्स के 40% निर्यात में योगदान देते हैं। इससे हजारों नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं।