ख़बरिस्तान नेटवर्क, गुजरात : वलसाड में हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को अचानक से भीषण आग लग गई है, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग Generator से पूरी बोगी तक फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया।
सूचना पर पहुंची रेलवे प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले Generator डिब्बे में ही लगी थी, लेकिन देखते ही देखते आसपास की बोगी में फैल गई।
बताया जा रहा है की हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद जा रही थी। लेकिन वलसाड के छिपवाड में ट्रेन की एक बोगी में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद बोगी से यात्रियों को फटाफट सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
इस घटना की कई सारी वीडियो इंटरनेट पर फैल गए हैं। वीडियो में साफ़ साफ़ दिख रहा है कि घबराए हुए यात्री ट्रेन के बाहर कैसे खड़े हैं।बता दे की इस बचाव कार्य में सबसे पहले स्थानीय लोगों ने मदद की।