पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में शुक्रवार को स्वात नदी में अचानक बाढ़ आ गई । इस दौरान इस बाढ़ में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता है। जानकारी के अनुसार मरने वालों में 9 लोग एक ही परिवार के थे।
पिकनिक मनाने के लिए आया था परिवार
लोग इस नदी में तस्वीरें ले रहे थे, लेकिन तभी अचानक बाढ़ आ गई। इस दौरान उनके रिश्तेदार बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वे भी बाढ़ में फंस गए। रेस्क्यू टीम ने 9 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। चार को बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार 17 लोगों का एक परिवार स्वात नदी के किनारे पिकनिक मनाने के लिए आया था।
24 घंटों में बारिश से 10 लोगों की मौत
इस घटना पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुख जताया है, और अधिकारियों को नदियों और नालों के पास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए है। वही बता दे कि साथ ही बचाव अधिकारियों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी पंजाब और दक्षिणी सिंध प्रांतों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।