ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार वीरवार को कैबिनेट का विस्तार करने जा रही है। माना जा रहा है कि लुधियाना वेस्ट से विधायक संजीव अरोड़ा को मंत्रीपद की शपथ दिलाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं गवर्नर हाउस से इस बारे में अनुमति भी मांगी गई है। क्योंकि सीएम ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं।
3 साल में 7वां विस्तार
पंजाब सरकार का 3 साल में 7वां विस्तार होगा। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है कि 16 सदस्यीय मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल करेगी या फिर नहीं। क्योंकि पंजाब में सीएम समेत 18 मंत्री ही मंत्रिमंडल में रह सकते हैं।