उत्तराखंड में ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर बुधवार सुबह जाजल और फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में करीब 3 कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं, ट्रक में सवार 16 तीर्थयात्रियों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय ट्रक में कुल 19 कांवड़ यात्री सवार थे।
घटना के बाद घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर संज्ञान लिया है।घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को तत्काल सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन की बात दोहराते हुए कहा कि अशुद्ध भोजन और थूक जिहाद जैसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हादसा ऐसे समय हुआ है, जब प्रदेश में कांवड़ यात्रा पूरे जोरों पर है। बढ़ती भीड़ और लापरवाही के चलते लगातार हादसों की आशंका बनी हुई है। प्रशासन की ओर से लोगों से सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है।