महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में बुधवार सुबह चार मंजिला इमारत ਕ हिस्सा ढह गई। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी भी लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर NDRF, दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौजूद हैं। इमारत में कुल 12 परिवार रहते थे।
मलबे से 11 लोगों को निकाला
एक अधिकारी ने बताया कि वसई के नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा रात करीब 12.05 बजे की एक चॉल पर गिर गया। बचावकर्मियों ने अब तक मलबे से 10 लोगों को निकाला है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं और उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया है।