खबरिस्तान नेटवर्क: बिहार के जहानाबाद में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया। जहां, बरातियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 9 लोग गंभीर घायल हुए है। हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों में बच्चा शामिल
बता दें कि हादसा पटना-गया एनएच 22 पर लोदीपुर गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार बरातियों से भरी बस शादी संपन्न होने के बाद घर की ओर जा रही थी। इस दौरान हाइवे पर बस की ट्रक के साथ टक्कर हों गई और यह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
मृतकों की पहचान हुई
मृतकों की पहचान लाल भदसारा (10), अयोग्य राम (45) और अरुण शर्मा (35) के रूप में हुई है। मृतक के परिजन का कहना है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी। हादसे के बाद कड़ौना थाना के पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। उनका कहना है की फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे में किसकी गलती है इसका पता जल्द लगाया जाएएगा।