ख़बरिस्तान नेटवर्क :जांलधर के डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने नागरिकों से संयम से खरीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी को घबराकर खरीदारी ना करने के लिए कहा गया है। डा. अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए लोगों के साथ खड़ा है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।
कहा घबराने की नहीं है जरूरत
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थितियों के चलते पंजाब सरकार जनता की सहायता और सहयोग के लिए साथ है। जालंधर प्रशासन किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जमाखोरों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई आवश्यक वस्तुओं सहित किसी भी चीज की जमाखोरी करता पाया जाता है तो इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मॉक ड्रिल का गंभीरता से करे पालन
इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने नागरिकों से आने वाले समय में होने वाली मॉक ड्रिल का पूरी गंभीरता से पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मॉक ड्रिल कम समय के लिए की जाएगी ताकि ब्लैकआउट अभ्यास के चलते लाइटें बंद रहेगी इसी के साथ ही ट्रैफिक लाइटें भी बंद रखी जाएगी। इसके चलते अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखने की अपील भी की। यदि किसी कारण से इन्हें चलाना पड़े तो इन्हें इस प्रकार चलाया जाए कि रोशनी खिड़कियों और दरवाजों से बाहर न जा पाए।
उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन सड़क पर चल रहा है तो उसे सड़क के किनारे लाइट बंद करके रोकना चाहिए।यदि मॉक ड्रिल की घोषणा के बिना भी सायरन की आवाज सुनाई दे तो मॉक ड्रिल के दौरान किए गए अभ्यास को तुरंत अमल में लाया जाना चाहिए।
प्रशासन द्वारा समय पर दिए जाएगे निर्देश
डिप्टी कमिश्नर ने जिलावासियों को अफवाहों से बचने की सलाह दी और कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर सुचना दी जाए गी । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई शरारत करके भी अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आवश्यकता अनुसार करे खरीदारी
डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल के निर्देश पर डी.एफ.एस.सी. नरिंदर सिंह ने डी.मार्ट सहित अन्य दुकानों का दौरा किया गया और कहा कि वे व्यक्तियों को थोक में सामान न बेचें तथा ग्राहकों को भी अनावश्यक रूप से थोक में खरीदारी न करने के लिए कहा है । डी.एफ.एस.सी. ने बताया कि स्टोर में नियमित रूप से अनाउंसमेंट भी की जा रही है, ताकि यह निश्चित किया जा सके कि सामान की खरीद केवल आवश्यकता के अनुसार ही की जाए।