ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर नगर निगम ऑफिस में यूनियन के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर की तरफ से धरना लगाया गया। सेनेट्री सुपरवाइजर इंप्लाइड यूनियन के प्रधान बंटू सभ्रवाल ने बताया कि आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मियों को पक्का करने को लेकर यह धरना लगाया गया है। इस दौरान दर्जा-4 के माली को स्थायी ड्राइवर के तौर पर नियुक्त करने के विरोध में मुलाजिमों ने ब्रांच में काम बंद रखा। प्रधान बंटू का कहना है कि नगर निगम कमिश्नर संदीप रिषी के दफ्तर पहुंचे।
लेकिन मेयर विनीत धीर, नगर निगम कमिश्नर दफ्तर में नहीं मिले, जिसके चलते उन्होंने ज्वाइंट कमिशनर सुमनदीप मैडम से मुलाकात की गई। जहां आरोप है कि निगम कमिश्नर पर प्रैशर था, जिसके चलते कर्मियों को अपॉइंटमेंट लेटर नहीं दी गई।
प्रधान ने कहा कि निगम में दर्जा-4 के माली को स्थायी ड्राइवर के तौर पर नियुक्ति पत्र (अपॉइंटमेंट लेटर) दिया गया है और उसे सोमवार को मेडिकल भी दे दिया गया। वह उक्त व्यक्ति को निकालने के हक में नहीं है।
इसी आधार पर यूनियन ने आउट सोर्सिंग पर कार्यरत 64 फीटर कूली, 40 माली, 13 जेसीबी ऑपरेटर, 50 वर्कशाप के ड्राइवर समेत 7 जेटिंग मशीन ऑपरेटर समेत आउटसोर्स मुलाजिमों को स्थायी किया जाए।
यूनियन के प्रधान बंटू सभ्रवाल ने कहा कि जिस तरह माली को ड्राइवर के पद पर नियुक्त किया है, उसी आधार पर दूसरे आउटसोर्स मुलाजिमों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कर्मियों को लैटर जारी नहीं की गई तो कल को सीवरेज, सफाई, कूड़े की लिफ्टिंग को बंद करवाने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी शम्मी लूथर, रिम्पी कल्याण, राजन कल्याण, बाबा राज किशोर, मनदीप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।