ख़बरिस्तान नेटवर्क : बारिश के कारण पंजाब, हिमाचल और जम्मू में तबाही मची हुई है। नदिया, नालें सब उफान पर हैं और रही सही कसर बादल फटने के कारण पूरी हो रही है। जिससे लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह इस परिस्थिति में क्या करें।
टूट सकता है पंजाब-हिमाचल का संपर्क
होशियारपुर में भी काफी ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है। होशियारपुर-चिंतपुर्णी हाईवे पर इसका असर भी देखने को मिल रहा है। मंगूवाल गांव के पास हाईवे का एक हिस्सा भूस्खलन के कारण धंस गया है। अगर बारिश होती रही तो यह रास्ता काफी ज्यादा प्रभावित होगा। यह हिमाचल-पंजाब को जोड़ने वाला रास्ता है। अगर रास्ता टूटता है तो पंजाब का हिमाचल से सीधा संपर्क टूट जाएगा।
प्रशासन ने रेस्क्यू में जुटा
वहीं प्रशासन लोगों का रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है। इसके साथ-साथ ही लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है कि वह नदी-नाले से दूर रहे हैं और जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें। ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जा रहा है और जो रास्ते प्रभावित हुए हैं, वहां से आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।