ख़बरिस्तान नेटवर्क : मॉडल टाऊन मार्किट शापकीपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एवं समाज सेवक राजीव दुग्गल ने प्रशासन से अपील की है कि जोमैटो, स्विगी ब्लिंकिट व अन्य ऑनलाइन डिलवरी ब्वायज़ के लिए भी रात को समय निर्धारित किया जाए। ताकि देर रात होने वाली दुर्घटनाओं व घटनाओं से बचा जा सके।
राजीव दुग्गल ने बताया कि शाम से लेकर देर रात तक डिलवरी ब्वायज़ दो व्हीलर पर आर्डर डिलवर करने के लिए तेजी बरतते हैं। वे टू-व्हीलर तेज चलाते हैं और कई बार तो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी करते हैं। कुछ डिलवरी ब्वॉयज़ फूड डिलवरी के साथ साथ अवैध शराब की सप्लाई भी करते हैं। फूड डिलवरी के बैग होने के कारण कोई पुलिस वाला उन्हें चैक नहीं करता, जिसके चलते ये लोग पुलिस की नज़र से बच कर अवैध शराब घरों-घरों तक पहुंचाते हैं।
राजीव दुग्गल का आरोप है कि अवैध शराब बेचने वालो ने शराब घरों में सप्लाई देने के लिए जोमैटो व अन्य ऑनलाइन कंपनियों के बड़े बड़े बैग तक बनवा रखे हैं। क्योंकि इन्हें पता होता है कि पुलिस ऑनलाइन डिलवरी का बैग और टी शर्ट देख कर उन्हें नहीं रोकेगी।
ऑनलाइन फूड डिलवरी, ब्लिंकिट सर्विस देर रात 12, 1, 2 बजे तक भी सामान डिलवर करते हैं। देर रात तक दोपहिया वाहनों पर डिलवरी का काम करना कई बार दुर्घटनाओं और लूट पाट की वारदातों को न्यौते जैसा है।
राजीव दुग्गल ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर व जिला प्रशासन से अपील की है कि ऑनलाइन डिलवरी करने का समय निर्धारित किया जाए। जिस प्रकार प्रशासन ने होटल, रेस्तरां के लिए आर्डर हैं कि 11 बजे तक अंतिम आर्डर लिया जा सकता है। इसी प्रकार ऑनलाइन डिलवरी करने वाली कंपनीज़ का भी आर्डर बुक करने का समय रात 11 बजे तक ही निर्धारित किया जाए।