ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को दिल्ली लेकर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। जिसके बाद एक्स पर देर रात पोस्ट में सीएम ने इस घटना पर निराशा जताई। हालांकि उमर अब्दुल्ला को लेकर इंडिगो का विमान रात दो बजे जयपुर से उड़ा और दिल्ली में लैंड किया।
दिल्ली की जगह जयपुर पहुंची फ्लाइट
बता दें कि यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब इंडिगो की एक फ्लाइट जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुई लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की भीड़ के कारण उस समय लैंडिंग के लिए जगह नहीं थी, जिसके कारण फ्लाइट दिल्ली में लैंड नहीं कर पाई और उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जहां देर रात करीब 1 बजे उसकी लैंडिंग हुई।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया
जयपुर हवाई अड्डे पर कुछ देर इंतजार करने के बाद विमान रात दो बजे दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुआ और दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा लेकिन इस देरी और असुविधा से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला काफी नाराज हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
उन्होंने पोस्ट करके दिल्ली एयरपोर्ट की निंदा की। उन्होंने कहा कि तीन घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया और अब मैं रात एक बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से कब निकल पाएंगे।