जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है । वही मंगलवार दोपहर 3 बजे माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर हुए एक बड़े भूस्खलन में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए। त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने वाले रास्ते का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है। बचाव अभियान जारी है और आशंका है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं।
वही भारी बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है। बता दे कि कल देर रात तक 7 लोगों के मरने की खबर थी, लेकिन सुबह आंकड़ा बढ़ गया। बड़े-बड़े पत्थर, पेड़ और मलबा में दबने से ज्यादा नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण नॉर्दर्न रेलवे ने बुधवार को 22 ट्रेनें रद्द कर दीं और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया। इनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं।