जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर सुबह सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई । इस हादसे में मृतक की पहचान हरमनजोत सैनी पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है । जो बंसल गैस एजेंसी पठानकोट का रहने वाला था ।
हादसे में कार सवार की मौके पर हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा थाना मकसूदां के अधीन आते गांव रायपुर रसूलपुर के समीप है । बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी जिसके कारण यह हादसा हुआ । इस दौरान कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने सूचना मकसूदां की पुलिस दी।
जांच में जुटी पुलिस
मृतक भोगपुर से जालंधर आ रहा था , लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया । पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार और बैलेंस ना कर पाने के कारण यह हादसा हुआ है । फिलहाल पुलिस ने जनच शुरू कर दी है।