ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधरवासियों के लिए बेहद अच्छी खबर है, क्योंकि वंदे भारत ट्रेन अब जालंधर में भी रुकेगी। रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रैस को जालंधर कैंट स्टेशन पर रुकने की मंजूरी दे दी है। रेलवे के इस फैसले से जालंधर व उसके आस-पास के शहरों को काफी फायदा मिलेगा।
3 मिनट रुकेगी ट्रेन
रेलवे के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन जालंधर कैंट सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर पहुंचेगी और 10 बजकर 6 मिनट पर रवाना होगी। वहीं कटरा से नई दिल्ली के लिए ट्रेन शाम को 6 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी और 6 बजकर 53 मिनट पर रवाना होगी। हालांकि जालंधर कैंट स्टेशन पर ठहराव देने के लिए ट्रेन के समय में कुछ बदलाव किया गया है।
हजार रुपए के करीब होगा किराया
रेलवे के मुताबिक श्री वैष्णो देवी कटरा के लिए लुधियाना से वंदे भारत ट्रेन का किराया 1190 रुपए है। वहीं जालंधर से इसका किराया करीब हजार रुपए हो सकता है। वंदे भारत का स्टॉपेज आज से ही शुरू हुआ है।