ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर भारतीय फौजी की मां ने मीडिया की जमकर क्लास लगाई है। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि टीवी चैनल्स पर बैठे लोगों से मेरी अपील है कि कम से कम इस समय तो इंसानियत दिखाएं, TRP के लिए कुछ भी करोगे आप लोग।
ऐसे हालात में इंसानियत दिखाएं टीवी चैनल्स वाले
वीडियो में महिला कह रही है कि टीवी पर बैठे लोगों से अपील करती है कि अब कम से हम जो हालात हैं उसमें तो इंसानियत दिखाइए, टीआरपी के लिए कुछ भी करोगे तुम लोग, कोई पिक्चर का डायलॉग बोल रहा है, क्या बॉर्डर पर कंप्यूटर से लड़ाई चल रहा है क्या। शर्म आनी चाहिए तुम लोगों को।
TRP के लिए टीवी पर बकवास करते हैं
वीडियो में महिला आगे कह रही है कि जिस मां का बेटा वहां बॉर्डर पर गया हुआ, क्या उस मां के गले से रोटी का निवाला निकलेगा। रात-रातभर जागते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं लोग और तुम टीआरपी के लिए टीवी पर कितनी बकवास कर रहे हो। टीवी वाले तुम सब सुधरने वाले नहीं हो। पैसे के लिए कुछ भी करोगे, कुछ भी बोलोगे।
सेना के बयान पर ही भरोसा करें
महिला भावुक होते हुए आगे कहती है कि मैं देशवासियों से अपील करती हूं कि टीवी चैनलों की बातों में विश्वास मत करना। भारतीय सेनाओं पर हमें पूरा भरोसा है, हमारी सेना मजबूत है, बहादुर हैं। सेना की तरफ से जब बयान आए तो उसी पर ही भरोसा करें, सोशल मीडिया पर चल रही बकवास पर ध्यान न दें।