खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। कक्षा 12वीं का परिणाम बोर्ड पहले ही 14 मई को घोषित कर चुका है। अब 10वीं के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पीएसईबी कक्षा 10वीं का परिणाम 15 या 16 मई को जारी कर सकता है। परिणाम जारी करने से पहले बोर्ड एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें सटीक तारीख की जानकारी दी जाएगी।
इस साल, PSEB 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जिनमें लगभग 2.81 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
कैसे चेक करें पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘PSEB 10th Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर, आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
‘सबमिट’ करने के बाद स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर रखें।
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, डायरेक्ट लिंक यहां अपडेट कर दिया जाएगा।
.jpeg)