ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 10वीं क्लास में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। पहले तीन पोजिशन पर लड़कियां ही शामिल हैं और तीनों के 650 में से 650 नंबर हासिल किए हैं। फरीदकोट की अक्सनूर ने टॉप किया है। जबकि दूसरे नंबर मुक्तसर की रतिंदरदीप कौर और तीसरे नंबर मलेरकोटला की अर्शदीप कौर ने पोजिशन हासिल की।