खबरिस्तान नेटवर्क। पाकिस्तान इन्फोर्मेशन अताउल्ला तरार को स्काई न्यूज की एंकर ने झूठ बोलने पर सबक सिखाया। बातचीत के दौरान तरार ने कहा कि पाकिस्तान पर भारत ने हमला किया है। नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया है। एंकर ने कहा पर भारत ने तो कहा है कि - उन्होंने आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।
इस पर तरार ने कह दिया कि हमारे यहां कोई आतंकी ठिकाना नहीं है। इस पर एंकर ने तरार से पूछा के आपके डिफेंस मिनीस्टर ने कुछ दिन पहले माना है कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने हैं। बिलावल भुट्टो ने भी माना है । एंकर ने आगे कहा कि - ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही रह रहा था। देखिए कैसे जवाब देते न बना पाकिस्तान के मिनीस्टर से।