web khabristan hindi news portal
 
  • icon पढ़िए
  • iconदेखिए
  • iconਖbristan
  • Khabristan
×
  • देश
  • पंजाब
  • धर्मायनमः
  • दुनिया
  • बॉली-पॉली
  • खेल
  • चुनाव
  • शिक्षा
  • पब्लिक-इंटरस्ट
  • तंदरुस्तायेनमः
  • कहिये
☰
  • देश
  • पंजाब
  • धर्मायनमः
  • दुनिया
  • बॉली-पॉली
  • खेल
  • चुनाव
  • शिक्षा
  • पब्लिक-इंटरस्ट
  • तंदरुस्तायेनमः
  • कहिये
  • देश
  • पंजाब
  • धर्मायनमः
  • दुनिया
  • बॉली-पॉली
  • खेल
  • चुनाव
  • शिक्षा
  • पब्लिक-इंटरस्ट
  • तंदरुस्तायेनमः
  • कहिये

वो 4 भारतीय क्रिकेटर : जिन्हाेंंने बैटर के तौर पर की शुरुआत और बन गये बेस्ट बॉलर या बेस्ट आलराउंडर


वो 4 भारतीय क्रिकेटर : जिन्हाेंंने बैटर के तौर पर की शुरुआत
1/3/2024 12:51:51 PM         Raj        Ajit Agarkar, R Ashwin, Ravindra Jadeja and Shardul Thakur, बैटर के तौर पर शुरुआत की और बन गए बॉलर, अजीत आगरकर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर             

Started Career as Batsmen and Became Bowler and Best All-Rounder : आज हर टीम में ऐसे प्‍लेयर्स की अहमियत बढ़ गई है जो बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही विधाओं में निपुण हों. क्रिकेट का खेल करीब 15-20 साल पहले की तुलना में अब काफी बदल चुका है. टी20 क्रिकेट के आगमन के साथ खेल में बढ़ रही प्रतिद्वंद्विता के इस दौर में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्‍होंने बॉलर के तौर पर करियर की शुरुआत की और बाद में बैटर के तौर पर नाम कमाया, इसी तरह कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्‍होंने बल्‍लेबाज के तौर पर खेल करियर की शुरुआत की और वक्‍त गुजरने के साथ बेहतरीन बॉलर या ऑलराउंडर के तौर पर पहचान बनाई। बैटर के तौर पर शुरुआत करके गेंदबाजी में ऊंचाई छूने वाले कुछ भारतीय प्‍लेयर भी शामिल हैं. नजर डालते हैं, इनपर..

अजीत आगरकर | लॉर्ड्स मैदान पर टेस्‍ट शतक लगाने की उपलब्धि

मुंबई के अजीत आगरकर की गिनती वनडे फॉर्मेट के देश के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है. भारत के लिए वनडे में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले आगरकर इस समय चीफ सिलेक्‍टर हैं. अजीत ने जूनियर लेबल पर रनों का अंबार लगाकर बैटर के तौर पर धाक जमाई थी. मशहूर कोच रमाकांत अचरेकर के शागिर्द अजीत ने इंटर स्‍कूल जाइल्‍स शील्‍ड (U-16) टूर्नामेंट में तिहरा शतक भी जड़ा. इस समय उनकी पहचान ऐसे बैटर की थी जो नेट्स पर अच्‍छी बॉलिंग भी कर लेता था. समय गुजरने के साथ 'बैटर अजीत' पीछे छूटता गया और 'बॉलर अजीत' आगे आता गया. हालांकि अजीत का प्रयास ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह बनाने का था लेकिन वे खालिस बॉलर ही बनकर रह गए. इंटरनेशनल लेबल पर उन्‍होंने लॉर्ड्स मैदान पर टेस्‍ट शतक लगाने की उपलब्धि भी हासिल की। इस दुबले-पतले क्रिकेटर ने 26 टेस्ट मैचों में 58 विकेट लेने के अलावा 571 रन (औसत 16.79) बनाए. 191 वनडे में 288 विकेट (औसत 27.85) और 4 टी20I में तीन विकेट (औसत 28.33) भी आगरकर के नाम पर दर्ज हैं. वनडे में सबसे तेज अर्धशत‍क बनाने वाले भारतीय बैटर का रिकॉर्ड इस समय अजीत के ही नाम पर है, उन्‍होंने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 21 गेंदों पर ऐसा किया था। 

रविचंद्रन अश्विन | जूनियर स्‍तर पर की तमिलनाडु की पारी की शुरुआत

17 सितंबर 1986 को मद्रास (अब चेन्‍नई) में जन्‍मे रविचंद्रन अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लेकिन उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत बैटर के तौर पर की थी. जूनियर स्‍तर पर उन्‍होंने कई बार तमिलनाडु टीम के ओपनर का रोल भी निभाया. वक्‍त गुजरने के साथ उनका रुझान ऑफ स्पिन की ओर बढ़ता गया और बैटिंग पीछे छूटती गई. वैसे टेस्‍ट क्रिकेट में लगाए पांच शतक आज भी अश्विन की बल्‍लेबाजी प्रतिभा को बयां करते हैं. 37 वर्षीय अश्विन की गितनी भारत ही नहीं, मौजूदा समय के दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ ऑफ स्पिनरों में की जाती है. 95 टेस्‍ट में 23.69 के औसत से 490 विकेट और 116 वनडे में 33.20 के औसत से 156 विकेट वे ले चुके हैं. 65 टी20I में 72 विकेट भी अश्विन के नाम पर दर्ज हैं। 

रवींद्र जडेजा |  घरेलू क्रिकेट में मनवाया लोहा, टेस्‍ट क्रिकेट में 3 शतक 

गुजरात के रवींद्र जडेजा की गिनती विश्‍व क्रिकेट में बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में होती है. हालांकि उन्‍होंने जब क्रिकेट की शुरुआत की थी तो स्थिति इसके उलट थी. उनकी गिनती बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर होती थी. क्रिकेट के शुरुआती दौर में 'जड्डू' टॉप ऑर्डर पर बैटिंग करने के साथ ही लेग स्पिन बॉलिंग करते थे. घरेलू क्रिकेट में बनाए गए तीन दोहरे शतक जडेजा की बैटिंग काबिलयत को दर्शाते हैं. वक्‍त गुजरने के साथ जडेजा स्पिनर के तौर पर आगे आते गए. उन्‍होंने पहले वनडे और फिर टेस्‍ट में अपनी स्पिन गेंदबाजी की लोहा मनवाया .टेस्‍ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 200 से ज्‍यादा विकेट वे अब तक ले चुके हैं. स्पिनर के तौर पर बेहद सटीक जडेजा ने 24.07 के बेहतरीन औसत से 275 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में 36.07 के औसत से 220 और टी20I में 53 विकेट उनके नाम पर हैं. बैटिंग में टेस्‍ट में तीन शतक वे जड़ चुके हैं। 

शार्दुल ठाकुर | करियर की शुरुआत में हार्ड हिटर बैटर पहचान बनाई थी

महाराष्‍ट्र के पालघर में जन्‍मे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की पहचान, पहले ऐसे हार्ड हिटर बैटर की थी जो गेंदबाजी भी कर सकता था. करियर की शुरुआत उन्‍होंने बैटर के तौर पर ही की थी और 2006 में स्‍कूल के एक क्रिकेट मैच में छह गेंदों पर छह छक्‍के जड़कर तहलका मचाया था. शार्दुल का घर मुंबई से करीब 100 किमी दूर पालघर में था लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने की खातिर वे रोज सुबह लोकल से मुंबई जाते थे. कोच दिनेश लाड की सलाह पर उन्‍होंने गेंदबाजी पर ज्‍यादा ध्‍यान देना शुरू किया. शुरुआत में शार्दुल का वजन 80 किलो से अधिक था, तेज गेंदबाज जहीर खान के कहने पर उन्‍होंने इसे करीब 12 से 14 किलो कम किया और मुंबई की रणजी टीम और फिर भारतीय टीम में स्‍थान बनाया. मध्‍यम गति के गेंदबाज शार्दुल ने अब तक 11 टेस्‍ट में 31, 47 वनडे में 65 और 25 टी20I में 33 विकेट लिए हैं. टेस्‍ट मैचों में वे अब तक चार और वनडे में एक अर्धशतक लगा चुके हैं। 

'Ajit Agarkar','R Ashwin','Ravindra Jadeja and Shardul Thakur','बैटर के तौर पर शुरुआत की और बन गए बॉलर','अजीत आगरकर','आर अश्विन','रवींद्र जडेजा','शार्दुल ठाकुर'
khabristan whatsapp

Please Comment Here

Similar Post You May Like

  • वो 4 भारतीय क्रिकेटर : जिन्हाेंंने बैटर के तौर पर की शुरुआत

    वो 4 भारतीय क्रिकेटर : जिन्हाेंंने बैटर के तौर पर की शुरुआत और बन गये बेस्ट बॉलर या बेस्ट आलराउंडर

  • टीम इंडिया में बदलाव की तैयारी, चीफ सेलेक्टर ने किया साफ,

    टीम इंडिया में बदलाव की तैयारी, चीफ सेलेक्टर ने किया साफ, तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनेगा 24 साल का ये युवा खिलाड़ी

Recent Post

  • पाकिस्तान प्रधानमंत्री शरीफ का आया बयान,

    पाकिस्तान प्रधानमंत्री शरीफ का आया बयान, भारत को भुगतना होगा खामियाजा

  • जालंधर में Blackout नहीं,

    जालंधर में Blackout नहीं, एहतियात के तौर पर लाइटें बंद की गईं - DC हिमांशु अग्रवाल

  • पाकिस्तान ने महज 4 घंटे के अंदर तोड़ा सीजफायर,

    पाकिस्तान ने महज 4 घंटे के अंदर तोड़ा सीजफायर, जम्मू-कश्मीर में हैवी फायरिंग

  • पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा,

    पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा, पंजाब के कई जिलों में फिर हुआ ब्लैकआउट

  • भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के लिए तैयार

    भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के लिए तैयार दोनों देशों में सीजफायर लागू

  • जालंधर में हटी सभी तरह की पाबंदियां,

    जालंधर में हटी सभी तरह की पाबंदियां, नहीं होगा ब्लैकआउट, मार्किट भी खुली रहेंगी

  • जालंधर के इश्वरवाल गांव में मिला बम,

    जालंधर के इश्वरवाल गांव में मिला बम, पुलिस ने किया डिफ्यूज

  • जानिए क्या होता है सीजफायर,

    जानिए क्या होता है सीजफायर, जिस पर भारत-पाकिस्तान के बीच बनी सहमति

  • हिमाचल प्रदेश में  चिंतपूर्णी मंदिर के पास मिला मिसाइल का हिस्सा,

    हिमाचल प्रदेश में चिंतपूर्णी मंदिर के पास मिला मिसाइल का हिस्सा, जांच में जूटी पुलिस

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान,

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के लिए तैयार

Popular Links

  • हमारे बारे में
  • टर्म्स ऑफ यूज़
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • हमसे संपर्क करें
  • हमसे जुड़ें

ऐप डाउनलोड करें

हमसे संपर्क करें

Copyright © 2025

Developed BY OJSS IT CONSULTANCY