ख़बरिस्तान नेटवर्क : पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र मेंवेटिकन सिटी में निधन हो गया है। वे लंबे वक्त से बीमार थे। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ही उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी। वह पिछले दिनों से निमोनिया के कारण फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती थे।
कौन हैं पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस का नाम जॉर्ज मारियो बेरगोलिया है। वे 17 दिसंबर 1936 को अर्जेंटीना में पैदा हुए थे। पोप फ्रांसिस ने 2013 में पोप का पद संभाला था। इस दौरान वे रोमन कैथोलिक चर्च के 266वें पोप बने थे। उन्होंने पोप बेनेडिक्ट सोलहवें की जगह ली थी।
अपडेट जारी