GST की टीम ने जालंधर की इलेक्ट्रॉनिक शोरुम सहित कई दुकानों में रेड की है। GST की टीम ने दुकानों और शोरुम से सेल-परचेज के डॉक्यूमेंट बरामद किए। GST की टीम ने यह रेड वीरवार दोपहर से शुरू की आज अभी तक जारी है। इस दौरान अधिकारियों को बिना बिल के कई सामान मिले।
जीएसटी टीम के अधिकारियों को रेड के दौरान काफी ज्यादा मात्रा में बिना बिल वाले सामान मिले हैं। जब अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो अचानक माल मिला। जब माल के बारे में दुकानदारों से पूछा गया तो उनके पास इसका बिल नहीं था। इसे लेकर GST की टीम कार्रवाई कर सकती है।