ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रह है। वहीं इसी बीच स्कली बच्चों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ के बच्चों की गर्मियों की छुट्टीयों का कैलेंडर आ गया है। इस बार छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 25 अप्रैल से 15 जून तक रहेगी । स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों को आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी।
इसके साथ ही झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 22 मई से शुरू होकर 4 जून तक बंद रहेंगी। बता दें कि पहले ये छुट्टियां 2 जून तक ही थीं , लेकिन भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छुट्टियों को दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
14 राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित 14 राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई राज्यों में तापमान 3-5 डिग्री तक बढ़ सकता है। साथ ही उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन में अधिकतम तापमान 47 डिग्री पहुंचने का अनुमान है।
12 राज्यों में आज बारिश की संभावना
साथ ही मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मणिपुर सहित 12 राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई है। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट है। असम और मेघालय में तेज आंधी-तूफान की आशंका है।