ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम व अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इसके साथ ही बादल के समर्थकों को भी हिरासत में ले लिया है। सभी को पुलिस वैन में बैठाकर लेकर जाया जा रहा है।
पुलिस के साथ हुई बहसबाजी
सुखबीदर बादल मोहाली के अंब साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने जा रहे थे। इसी दौरान ही पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ सुखबीर बादल ने रास्ता रोकने का कारण पूछा। जिसके बाद एसपी मनप्रीत से बहस भी हुई।पुलिस ने कहा कि गुरुद्वारे नहीं जाने दिया जा सकता। वहीं एसपी से सुखबीर बादल ने परमिशन दिखाने को कहा।
मजीठिया की है कोर्ट में पेशी
बता दें कि आज मजीठिया की रिमांड का आखिरी दिन है और उनकी मोहाली की कोर्ट में पेशी की जाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अकाली वर्करों और सुखबीर बादल को इसलिए हिरासत में लिया है ताकि यह मजीठिया की पेशी के दौरान किसी तरह का कोई हंगामा न करें।