ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा के मैनिटोबा में एक प्लेन हादसे में भारतीय नौजवान समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान श्रीहरि सुकेश के रूप में हुई है। हादसे में 20 साल की कनाडाई युवती सवाना की भी हुई मौत हुई है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सुकेश उड़ा रहा था प्लेन
बताया जा रहा है कि सुकेश एकल इंजन वाला प्लेन उड़ा रहा था। इसी दौरान उसका प्लेन दूसरे प्लेन से टकरा गया, जिसे कनाडाई युवती उड़ा रही थी। दोनों प्लेन के टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसमें दोनों की ही मौत हो गई है। दोनों के शव और मलबे को बरामद कर लिया गया है।
मामले की जांच शुरू
कनाडा में विमानन दुर्घटनाओं की जांच करने वाली एजेंसी परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि वह जानकारी इकट्ठा कर रहा है और इस घातक दुर्घटना का आकलन कर रहा है। श्रीहरि सुकेश की उम्र का उल्लेख नहीं किया गया है।