आज देश के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव शुरू हो गया है। संसद में वोटिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला। आज ही शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। उपराष्ट्रपति चुनाव में सीधी टक्कर एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव कराया जा रहा
बता दे कि पूर्व उपराष्ट्र्पति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद आज उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कराया जा रहा है। मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच है।
मतदान संसद भवन में सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा और मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी। इसके साथ ही परिणाम भी देर शाम तक आने की उम्मीद है।
लोकसभा और राज्यसभा के 781 सांसद देंगे वोट
लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसद उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान करेंगे। इस चुनाव में सांसदों को पार्टी व्हिप (व्हिप का काम संसद की गतिविधियों, जैसे मतदान, में पार्टी सांसदों की उचित भागीदारी (जैसा पार्टी चाहती है) सुनिश्चित करना है) जारी नहीं किया जा सकता। अगर सभी सांसद पार्टी लाइन पर वोट डालते हैं तो एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को 422 और विपक्ष के रेड्डी को 319 वोट मिलने का अनुमान है। ऐसे में राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि गुप्त मतदान की वजह से दोनों ओर से क्रॉस वोटिंग की संभावना बनी रहती है, जो पूरे समीकरण को बदल सकती है।