जालंधर में राष्ट्रव्यापी स्तर पर चलाये जा रहे नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता अभियान को आशनुरूप सफलता व जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है आज ‘दिशादीप’ के माडल टाउन स्थित कार्यालय में भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एम पी सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती तेजपाल कौर ने मरणोपरांत अपनी आँखे दान करने का संकल्प लिया व अपने शपथ पत्र भर कर टीम दिशादीप के ओहदेदारों रमेश लखनपाल, तरसेम जलंधरी वलायन एस एम सिंह को सौंपने पर इनका टीम द्वारा फूल मालाए पहना कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर दिशादीप के संस्थापक एव चीफ लायन एस एमसिंह ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को आशातीत सफलता व सम्मान प्राप्त हो रहा है जिसके लिए हम सभी के सहयोग का धन्यवाद करते हैं।
एम पी सिंह ने कहा कि मृतक की आंखें दान ना करके उन्हें जलाना एक अपराध माना जाना चाहिये और कानून के अनुसार इसकी कड़ी सजा का प्रावधान भी होना चाहिए! अगर हम अपने प्रिय भारत को करानिया दिव्यांगता मुक्त करना चाहते हैं तो स्वैच्छिक नेत्रदान ही इसका सफल बदल है ।
उन्होंने सभी जागरूक नागरिकों से अनुरोध किया है वह भी अपने नेत्रदान कर आँखों की ज्योति उनको प्रदान करें जिस से कुदरत ने इन्हें महरूम रखा है।