ख़बरिस्तान नेटवर्क : श्री अमरनाथ की यात्रा करने जा रहे श्रद्धालुओं के एक काफिला हादसे का शिकार हो गया। काफिले की 4 बसों की चंदरकोट में टक्कर हो गई। जिसमें 36 श्रद्धालु जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया था और आगे जा रही बसों से टकरा गई।
जख्मी श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया
हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने श्रद्धालुओं को ईलाज के लिए रामबन के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं बाकी श्रद्धालुओं को दूसरी गाड़ियों में बैठाकर पहलगाम के लिए रवाना कर दिया गया है।
26 हजार श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
यात्रा शुरू होने के दूसरे दिन शुक्रवार शाम 7 बजे तक 26,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन कर लिए थे। यह संख्या बढ़कर 30 हजार हो गई है। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी।38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूट से जारी है। समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।
अबतक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं। यहां रोज 2000 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन जारी है।