खबरिस्तान नेटवर्क। भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। ये हमला पहलगाम हमले के 15 दिन बाद बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया। वहीं अब इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।

140 करोड़ देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़े
हमें अपनी भारतीय सेना और अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है। 140 करोड़ देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। पंजाब के लोग सैनिकों के साहस और उत्साह के लिए देश की सेना के साथ खड़े हैं। जय हिंद, जय भारत।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों के साथ हमला किया है। इसको लेकर अब यूपी सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित हो गया है। वहीं पंजाब के 5 इलाकों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि - यूपी पुलिस हथियारों के साथ पूरी तरह से अलर्ट पर रहे।
जगह-जगह हो रही चेकिंग
यू.पी में रेड अलर्ट घोषित होने के बाद लखनऊ कानपुर जैसे शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। लोगों की सुरक्षा के लिए हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस की सभी फील्ड इकाईयों को रक्षा इकाईयों के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।